Nikunj Sharma
- Chirag Jain
- Oct, 02, 1993
- Prominent poets of India
- No Comments
जन्म: 2 अक्टूबर 1993, बृजघाट, Hapur, Uttar Pradesh
शिक्षा: एमबीए (मानव संसाधन)
प्रकाशन:
- द्वार पर हैं गीत गाये (गीत संग्रह)
प्रसारण:
- Zee News
वर्तमान निवास: Hapur, Uttar Pradesh।
Hindi Kavi Sammelan के भविष्य की बाग़डोर जिन हाथों में जानी है, उनमें से एक हैं श्री निकुंज शर्मा। गीत में विलक्षण प्रयोग करने वाला यह युवा कवि इस बात के लिए आश्वस्त करता है कि Hindi का भविष्य गीत की किलकारी से सुसज्जित रहेगा। सहज भाषा शैली में पौराणिक प्रतीकों के माध्यम से वर्तमान परिवेश का रूपांकन उनकी लेखनी को वरदान में मिला है। निकुंज संगीत की भी ख़ासी जानकारी रखते हैं, बाँसुरी से लेकर गिटार तक तमाम वाद्ययंत्रों से सुर उत्पन्न करने में वे दक्ष है। इस गुण के संयोग से उनके गीतों की प्रस्तुति और अधिक प्रभावी हो जाती है।
This post is visited : 439