Ankit Kavyansh
- Chirag Jain
- Oct, 16, 1992
- Prominent poets of India
- No Comments
जन्म: 16 अक्टूबर 1992 (Hardoi) Uttar Pradesh
शिक्षा: स्नातक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
वर्तमान निवास : Hardoi (Uttar Pradesh) India
Hindi कवि ने कविता की फकीरी भी देखी है और फकीरी की कविता भी। निस्पृह होकर कविता करने वालों ने समाज में सबसे बड़ी क्रांति बोने का महनीय कार्य किया है। Suryakant Tripathi Nirala और Baba Nagarjun जैसे फकीरों की इस परम्परा में यदि आज कोई खड़ा दिखाई देता है तो उसका नाम है अंकित काव्यांश। वे शासन की आँख में आँख डालकर बात करते हैं पर उनकी कविताई का सलीक़ा यह है कि शासन उन पर विरोध का आरोप नहीं लगा सकता। अंकित काव्यांश समाज के उस तबके की आवाज़ हैं जिसकी आवाज़ सत्ता के शोरगुल में अक्सर अनसुनी रह जाती है। वे कराह को चीख बनाने का कौशल जानते हैं।
This post is visited : 550