Ramayan Dhar Dwivedi
- Chirag Jain
- Oct, 13, 1999
- Prominent poets of India
- One Comments
जन्म: 13 अक्टूबर 1999
शिक्षा: सिविल इंजीनियरिंग (डिप्लोमा)
पुरस्कार एवम् सम्मान:
- शब्दश्री युवा सम्मान (कबीर संस्थान, Ayodhya)
- साहित्य सरस सम्मान (साहित्य सरस धारा, Lucknow)
- युवा सम्मान (अखिल भारतीय ब्रह्म समाज)
वर्तमान निवास: Basti (Uttar Pradesh) India
पिछले दस वर्ष में Hindi Kavi Sammelan जगत् के द्वार पर जिन युवाओं ने दस्तक दी है, उनमें से रामायण धर द्विवेदी अग्रणी हैं। गीत के नये तेवर के साथ इस युवा की रचनाएँ सुनने वालों पर जादू सा कर जाती हैं। रामायण की रचनाओं में न तो अत्याधुनिक भाषा का फूहड़पन है, न ही परम्परागत भाषा की जटिलता। वे आम आदमी की ज़ुबान में गीत लिखकर उसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते हैं ताकि उनका गीत उनके श्रोता के दिल में प्रवेश कर सके।
This post is visited : 1,031
बहुत अच्छा लेखन है भैया का