Anil Chaubey

Anil Chaubey

पूरा नाम: अनिल कुमार चौबे

जन्म: 01 अक्टूबर 1976; Gopalganj Bihar

शिक्षा: साहित्याचार्य, विद्या-वारिधि (Ph.D.)

प्रसारण:

  1. Lapete Mein Netaji, News 18 India
  2. Kavi Yuddha, Zee News

पुरस्कार एवम् सम्मान:

  1. काव्य शेखर, Yuva Vidwat parishad, Varanasi, 2007
  2. स्वर्गीय योगेश्वर दयाल वर्मा स्मृति प्रणाम सम्मान, Lucknow, 2015
  3. यूपी गौरव रत्न, Shri Chandrashekhar Foundation, Varanasi, 2015
  4. Shail Chaturvedi सम्मान, Pahal, Lucknow, 2017
  5. Prayag ratna, Hanswahini Sanstha, Prayagraj, 2017
  6. काव्यकलाधर अलंकरण, Aachman संस्था, Unnao, 2018
  7. शान-ए-बनारस, JCL, 2020

वर्तमान निवास: Varanasi, Uttar Pradesh

सहज हास्य के बल पर पूरे विश्व में बनारसी ठहाकों से पहचान बनाने वाले पण्डित अनिल चौबे भाषा तथा शास्त्र के प्रखर विद्वान हैं। अपने हास्य में परम्परागत शैली के छन्दों का प्रयोग करते हुए बनारसी लहजे का सार्थक उपयोग करने का कौशल डॉ. अनिल चौबे की प्रस्तुति का ऐसा विशेष गुण है, जो उन्हें अपने समकालीन हास्य कवियों से अलग खड़ा करता है। Poetry के अतिरिक्त भी उनकी बातों में श्रोताओं को ख़ूब रस मिलता है। श्री अनिल चौबे को सुनकर यह समझा जा सकता है कि जिस सामान्य बातचीत को Laughter Show के नाम पर लाखों रुपये में बेचा जा रहा है, वह लाफ्टर हमारी चौपालों पर तथा लोकजीवन में सहज ही उपलब्ध रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *