Anuj Tyagi
- Chirag Jain
- Jul, 01, 1976
- Prominent poets of India
- No Comments
जन्म: 01 जुलाई 1976; Meerut
शिक्षा: Ph.D.
पुरस्कार व सम्मान:
- Pandit ramprasad Bismil Award (2017)
- आराधना विशिष्ट रचनाकार सम्मान (2016)
प्रकाशन:
- व्यंग्य संग्रह (National Book Trust)
प्रसारण:
- Lapete Mein Netaji, News 18 India
- Kavi Yuddha, Zee News
व्यवसाय: प्रोफेसर, मेडिकल फिजिक्स
वर्तमान निवास: Agra, Uttar Pradesh India
Hindi Kavi Sammelan जगत् में डॉ. अनुज त्यागी की पहचान एक श्रेष्ठ व्यंग्यकार के रूप में है। विज्ञान की पृष्ठभूमि से शिक्षाध्ययन करने के बावजूद डॉ. अनुज त्यागी ने अपनी तीक्ष्ण दृष्टि के बल पर बहुत कम समय में अपनी त्वरित व्यंग्योक्तियों से साहित्य जगत् में सार्थक दस्तक दी है। उनके रचनाएँ न केवल हास्य की गुदगुदी उत्पन्न करती हैं, अपितु कटाक्ष की तीक्ष्ण धार से समाज में व्याप्त विद्रूपताओं पर आघात भी करती हैं। हाल ही में उन्होंने Funny Dhaba के नाम से एक मंच की प्रतिष्ठापना की है, जो व्यंग्य के पल्लवन हेतु अनवरत कार्यरत है।
प्रस्तुत हैं डॉ. अनुज त्यागी की व्यंग्य क्षमता की एक बानगी:
- हमारी फ़ितरत ही कुछ ऐसी है कि हम किसी को तब तक बुद्धिमान नहीं मानते, जब तक वह हमारा बेवकूफ़ न बना दे।
- Middle Class बन्दा अपनी आधी Life Planning में निकाल देता है और आधी यह सोचने में कि Planning fail कैसे हो गयी।
- कुछ लोगों को घण्टे दो घण्टे तारीफ़ सुनने को न मिले तो वे ENT Surgeon के पास पहुँच जाते हैं कि कहीं कान तो ख़राब नहीं हो गया।
This post is visited : 557