Gaurav Sharma
- Chirag Jain
- Aug, 07, 1976
- Prominent poets of India, Slider
- No Comments
जन्म: 07 अगस्त 1976; Bhilwada Rajasthan
शिक्षा: स्नातक (वाणिज्य)
विदेश यात्राएँ: अनुमानतः 35 देशों की यात्रा
विशेष:
- Star TV के लोकप्रिय कार्यक्रम The Great Indian Laughter Challange 2 के विजेता।
- SAB TV पर प्रसारित ‘Comedy Ka King Kaun’ के विजेता।
- ‘Johney Lever Live Show’ में लगभग 150 कार्यक्रमों में Johney Lever के साथ प्रस्तुति।
वर्तमान निवास: Mumbai, Maharashtra, India
व्यंग्य तथा हास्य की गहरी समझ रखने वाले श्री गौरव शर्मा Hindi Kavi Sammelan जगत् के उन चन्द लोगों में से एक हैं, जो laughter Show तथा Kavi Sammelan दोनों में समान रूप से लोकप्रिय हैं। गौरव को हाज़िरजवाबी तथा हास्य विरासत में मिला है। आपके पिता श्री Shyam Jwalamukhi देश के महनीय हास्य कवि थे। पिता की मेधा का विकास करते हुए गौरव ने देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। पैनी नज़र तथा शब्दों की कसावट के कारण गौरव का हर वाक्य श्रोताओं के ठहाकों में परिणत हो जाता है।
This post is visited : 1,927