Govind Rathi
- Chirag Jain
- Apr, 07, 1967
- Prominent poets of India
- No Comments
गोविन्द राठी / Govind Rathi
जन्म: 07 अप्रेल 1967; Shajapur, Madhya Pradesh
शिक्षा: स्नातकोत्तर (अर्थशास्त्र)
प्रसारण:
- SAB TV
- Zee News
- ETV
- Doordarshan
सम्मान एवम् पुरस्कार:
- Balkrishna Sharma Naveen Award
- मालवा रत्न सम्मान
वर्तमान निवास: अकोदिया मंडी, Shajapur, Madhya Pradesh।
श्री गोविन्द राठी Hindi kavi Sammelan की व्यंग्य परम्परा के ऐसे मौन साधक हैं, जिनकी वाणी को व्यंग्य अभिव्यक्ति का विशेष वरदान प्राप्त है। वे अपने समकालीन अन्य रचनाकारों की तरह बहुतायत में रचनाएँ नहीं करते, लेकिन Kavi Sammelan के मंच पर किसी भी माहौल को व्यंग्य की मेधा से तीक्ष्ण कर देने में वे दक्ष हैं। व्यंग्य के मूल स्वभाव की अपरिहार्यता का निर्वाह करते हुए समाज में व्याप्त किसी भी समस्या के लिए समाज के ही आसपास के बिम्ब का प्रयोग करने की उन्हें सिद्धि प्राप्त है। चुभते हुए कटाक्ष को भी hasya के हत्थे से पकड़कर विद्रूपता के कोढ़ की शल्य चिकित्सा करने वाले गोविन्द राठी को सुनना किसी भी सतर्क मनुष्य के लिए मानसिक ख़ुराक़ का काम करता है।