Kalpana Shukla
- Chirag Jain
- Jan, 01, 2000
- Prominent poets of India
- No Comments
जन्म: Amethi (Uttar Pradesh)
शिक्षा: परास्नातक (English, Hindi, राजनीति विज्ञान)
प्रसारण:
- All India Radio
- Doordarshan
- Zee News
प्रकाशन:
- क्रन्दन (नारी विमर्श) 2019
- गंध करेगी फैसला (गीत संग्रह) 2021
व्यवसाय: उद्घोषिका, All India Radio, दिल्ली।
गीत के माध्यम से समाज का दर्द भी कहा जाए और गीत की रोचकता भी बनी रहे, ये दोनों काम साध पाना किसी भी रचनाकार के लिए बेहद कठिन हैं। लेकिन कल्पना शुक्ला इस कठिन कार्य को करने में समर्थ हैं। वे घर आंगन में खेलती गुड़िया से लेकर मनुष्यता की संवेदना तक को अपनी लेखनी में पिरो लेती हैं लेकिन कहीं भी गीत की कोमलता को अवरुद्ध नहीं होने देतीं। मीरा की परम्परा से प्रारम्भ हुई कवयित्रियों की सूची में जब सुश्री कल्पना शुक्ला जैसी रचनाकार का नाम जुड़ता है तो मंच तथा मन दोनों प्रसन्न हो जाते हैं। Hindi गीत की बगिया की इस सम्पन्न क्यारी की उपस्थिति किसी भी Kavi Sammelan के सौष्ठव में वृद्धि करती है।
This post is visited : 515