Madan Mohan Samar
- Chirag Jain
- Aug, 06, 1963
- Prominent poets of India
- No Comments
जन्म: 6 अगस्त 1963, Sultanpur, Madhya Pradesh
शिक्षा: स्नातक
सम्प्रति: Madhya Pradesh Police में कार्यरत।
पुरस्कार एवम् सम्मान:
- तुलसी माखन सम्मान, Madhya Pradesh
- Deendayal सेवा सम्मान, Madhya Pradesh
- प्रणाम सम्मान, Lucknow
- Deendayal साहित्य सम्मान, Lucknow
प्रकाशन:
- समय समेटे साक्ष्य
- सियालकोट की सरहद
- अपना किससे बैर रहा है
वर्तमान निवास: Bhopal, Madhya Pradesh
वीर रस की कविताओं से अपने श्रोताओं की शिराओं को उग्र कर देने के साथ-साथ उनके चिन्तन को शौर्यबोध से तृप्त करने में श्री मदन मोहन समर सिद्धहस्त हैं। उनके काव्यपाठ में भारतीय संस्कृति की वह विरासत आकार लेती है, जिस पर कोई भी भारतीय अभिमान कर सकता है। श्री मदन मोहन समर Madhya Pradesh पुलिस में सेवारत हैं। अतएव समाज में पनप रहे अपराधों से भी सजग हैं। उनकी लेखनी इन अपराधों के मूल कारणों का अनुसंधान करते हुए समाज के कोढ़ पर मरहम रखने का कार्य करती है।
This post is visited : 608