Mahesh Garg Bedhadak
- Chirag Jain
- Dec, 05, 1966
- Prominent poets of India
- 5 Comments
जन्म: 05 दिसंबर 1966, Uttar Pradesh
शिक्षा: मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Delhi)
पुरस्कार एवम् सम्मान :
- काका हाथरसी पुरस्कार 2018
- मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार 2014
प्रकाशन :
- ठहाका एक्सप्रेस
- बर्फियां व्यंग्य की
वर्तमान निवास: New Delhi
श्री महेश गर्ग ‘बेधड़क’ एक श्रेष्ठ हास्य व्यंग्यकार के साथ सिद्धहस्त तकनीकी विशेषज्ञ और कुशल प्रशासक हैं। 5 दिसंबर 1966 को जन्मे श्री महेश गर्ग ने साढ़े 19 वर्ष की आयु में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईआईटी दिल्ली से मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की उपाधि प्राप्त की। वर्तमान में वह दिल्ली में भारतीय रेल में उच्च प्रशासनिक पद पर कार्यरत हैं। रेलवे में कई तकनीकी सुधारों के लिए उन्हें राष्ट्रीय उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया । इनकी साहित्यिक उपलब्धियों को देखते हुए इन्हें वर्ष 2014 में मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार और वर्ष 2018 में काका हाथरसी पुरस्कार से नवाजा गया है। इनके 2 काव्य-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं- पहला ‘ठहाका एक्सप्रेस’ जो डायमंड बुक्स द्वारा प्रकाशित हुआ और दूसरा ’बर्फियां व्यंग्य की’ जो प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया। इन्होंने आकाशवाणी के अलावा दूरदर्शन के विभिन्न चैनलों पर भी अनेकों प्रस्तुतियां दी हैं। ये लाल किले के गणतंत्र दिवस कवि-सम्मेलन, आगरा के ताज महोत्सव, गाज़ियाबाद के अट्टहास कवि सम्मेलन समेत देश-विदेश में सैकड़ों कवि-सम्मेलनों में हिस्सा ले चुके हैं।
Best wishes sir ji
Thanks, Vikram!
आदरणीय महोदय देख कर बहुत अच्छा लगा, दोनों ही क्षेत्र में आपकी यश पताका भरपूर फहराए
धन्यवाद मनोज जी
आदरणीय महोदय,
आपकी हास्य कविताओं को यूट्यूब चैनल पर देखा। देखकर बहुत अच्छा लगा। मेरी शुभकामना है कि आपका यश भारतीय रेल और काव्य, साहित्य के क्षेत्र में देश भर में चमके।