Poonam Mishra
- Chirag Jain
- Jan, 01, 2000
- Prominent poets of India
- No Comments
शिक्षा: स्नातक, डीएल एड (डिप्लोमा), TET, सीटैट,
प्रसारण:
- Doordarshan
- News 24
- India News
वर्तमान निवास: Lucknow (Uttar Pradesh) India
पूनम मिश्रा Hindi Kavi Sammelan मंच पर शृंगार रस की एक नयी बयार की तरह उपस्थित हुई हैं। वे सहज शब्दों में प्रेम और सौन्दर्य के लाजवाब गीत पढ़ती हैं तो श्रोता मन्त्रमुग्ध हो जाते हैं। कवि-सम्मेलनों के पारिवारिक स्वरूप को यथावत बनाए रखते हुए प्रेम जैसे विषय पर काव्यपाठ करना कठिन कार्य है, और इस कठिन कार्य को करने में पूनम मिश्रा दक्ष हैं।
This post is visited : 472