Prabuddha Saurabh
- Chirag Jain
- Jun, 17, 1981
- Prominent poets of India
- No Comments
जन्म: 17 जून 1981 (Simarahi) Bihar
शिक्ष: MBA, B.Tech.
वर्तमान निवास: Ghaziabad
विशेष:
- Aaj Tak channel पर प्रसिद्ध कार्यक्रम KV Sammelan की पटकथा।
- 2. ABP News channel पर प्रसारित ‘Mahakavi’ कार्यक्रम की पटकथा।
- ‘Zindagi With Richa’ कार्यक्रम के अनेक Episodes का शीर्षक गीत।
- बॉलीवुड गायक श्री Sonu Nigam द्वारा ‘बाढ़’ कविता को कम्पोज़ किया गया और MTV के लिए गाया गया
श्री प्रबुद्ध सौरभ Hindi Kavi Sammelan के भविष्य का चित्र बनाने वाले ऐसे चित्रकार हैं जिनकी कल्पना तथा कर्मण्यता की एकरूपता उनके स्वप्नों को साकार करने में महती भूमिका अदा करती है। अनवरत कर्म तथा कविता के प्रति उनके लगाव के साथ-साथ, प्रत्युत्पन्नमति और दूरदृष्टि जैसे गुणों से युक्त श्री प्रबुद्ध सौरभ कवि-सम्मेलनों तथा बॉलीवुड के मध्य ऐसा शाश्वत सेतु निर्माण कर रहे हैं, जिस पर चलकर भविष्य में सृजन के सबसे प्रतिभाशाली नक्षत्र देश की सर्माधिक चमकदार आकाशगंगा में अपनी धुरि तलाश पाएंगे।
This post is visited : 505