Ramesh Sharma
- Chirag Jain
- Apr, 06, 1961
- Prominent poets of India
- No Comments
जन्म: 6 अप्रेल 1961, Neemach (Madhya Pradesh)
शिक्षा: कला स्नातक
प्रसारण:
- Doordarshan
- All India Radio
- Aaj tak
- Zee News
- ABP News
- SAB TV
विदेश यात्राएँ :
- Oman
- England
वर्तमान निवास: Chittaurgarh
चित्तौड़गढ़ की दिव्यभूमि पर वर्तमान में Hindi गीत का एक ऐसा वटवृक्ष फल-फूल रहा है, जिसके नाम से इस दौर को पहचान मिलेगी। रमेश शर्मा इस बात के उदाहरण हैं कि यदि कोई अपनी कला और अपनी प्रतिभा को साध ले तो उसे प्रसिद्धि के लिए अन्य टोटके करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। चित्तौड़गढ़ के छोटे से गाँव Segwa से निकलकर पूरे Hindi जगत् को सम्मोहित कर लेने वाले रमेश शर्मा के गीत युवाओं से लेकर बुज़ुर्गों तक समान रूप से लोकप्रिय हैं। वे शृंगार गाते-गाते कैसे संस्कृति को सींच देते हैं, यह कोई पकड़ ही नहीं पाता। गाँव, भारतीयता, भारतीय सौंदर्य, संस्कार, चिट्टी, बिटिया, माँ जैसे विषयों पर उनके गीतों ने लोकप्रियता का वह चरम छुआ, जिस पर जाने के लिए बड़े-बड़े रचनाकार तरसते रह गए। Hindi Kavi Sammelan में श्री रमेश शर्मा का काव्यपाठ किसी जादू के खेल से कम नहीं होता। बस ये जादू शब्दों का होता है।