Ras Bihari Gaur
- Chirag Jain
- Jan, 20, 1964
- Prominent poets of India
- No Comments
जन्म: 20 जनवरी 1964, Ajmer, Rajasthan
शिक्षा: विज्ञान स्नातक
प्रकाशन:
- लोकतन्त्र के नाम (व्यंग्य संग्रह)
- जस्ट हास्यम (हास्य कविताएँ)
- वसीयत है कविता (काव्य संग्रह)
- यथासंभव (संपादन)
प्रसारण:
- Star One, The Great Indian laughter Challange
- Aaj tak
- Doordarshan
- All India Radio
- Waah Waah Kyta Baat Hai, SAB TV
विदेश यात्राएँ:
- Canada
- United States of America
- UAE
विशेष:
- Ajmer Literature Festival के संयोजक
- International Literature Society of india के अध्यक्ष
- Lions Club, Kavi Sammelan Samiti, Citizen Council, सुर-सिंगार और शब्द जैसी दर्जनों संस्थाओं में सक्रिय।
- वैचारिकी तथा बतरस जैसे लोकप्रिय Blogs के लेखक।
Hindi कविता के मंच पर सर्वाधिक विचारवान कवियों की फेहरिस्त श्री रासबिहारी गौड़ के नाम के बिना पूरी नहीं हो सकती। साहित्य तथा कविता को लेकर उनकी सक्रियता व गंभीरता का प्रमाण यह है कि वे अनवरत साहित्यिक कार्यों में संलग्न रहते हैं। वैचारिकी के नाम से उनके चिन्तन का वैराट्य देखने को मिलता है तो बतरस के माध्यम से उनका Sense of humor परिलक्षित होता है। Ajmer Literature Festival से लेकर The Great Indian Laughter Challange तक उनकी उपस्थिति इस बात की गवाही देती है कि श्री रासबिहारी गौड़ किसी भी मंच के लिए सर्वाधिक उपयुक्त व्यक्ति हैं। kavi Sammelan की प्रस्तुति में उनकी छवि एक हास्य कवि के रूप में अवश्य है किन्तु उनका हास्य भी चिन्तन तथा सामाजिक शिक्षण की परिधि से बाहर कभी नहीं जाता।
Rasbihari Gaur is a finalist of The great Indian laughter challenge. He recited his poems from all important platforms of the country including Lalkila Kavi Sammelan. He performed on all important channels of silver screen. Rasbihari is founding president of INTERNATIONAL LITERATURE SOCIETY OF INDIA. He organise AJMER LITERATURE FESTIVAL. Just hasyam, Geet-Gulzar are some notable shows of Rasbihari Gaur. Vaichariki & Batras are two popular blogs of Rasbihari. Rasbihari is associate with various NGO’s i.e. Lions Club, Kavi Sammelan Samiti, Citizen Council, Sur Singar, Shabd etc.