Swayam Srivastav
- Chirag Jain
- Aug, 28, 1992
- Prominent poets of India
- 5 Comments
जन्म: 28 अगस्त 1992; Unnao (Uttar Pradesh)
शिक्षा: परास्नातक (Hindi साहित्य)
प्रसारण:
- Doordarshan
- Bharat Samachar
- All India Radio
वर्तमान निवास: Lucknow (Uttar Pradesh) India
स्वयं श्रीवास्तव को सुनना किसी गीतवाटिका से गुज़रने जैसा अनुभव है। वे Hindi गीत की परम्परा की वह उम्मीद है जो वरिष्ठ गीतकारों को आश्वस्त करती है और श्रोता दीर्घा को आनन्दित करती है। स्वयम् के पास गीत की नयी भाषा, नया मुहावरा तथा नयी कहन है। वाचिक परम्परा की इस साधना स्थली का यह साधक अपनी लेखनी से लोगों के दिल में प्रवेश करने का मन्त्र जानता है।
This post is visited : 6,019
Mujhe swayam bhaiya ko sunkar ek Alag anubhav hota h
Mujhe unki sahityik shaili bhut acchi lagti h 🙏
आपकी कविताओं से बहुत प्रभावित हूं और आप से व्यक्तिगत रूप से मिलने की इच्छा रखता हूं कृपया करके मुझे अपना बहुमूल्य समय का कुछ देने की कृपा करें आपका जीवन भर आभारी रहूंगा
आपकी कविताओं से बहुत प्रभावित हूं और आप से व्यक्तिगत रूप से मिलने की इच्छा रखता हूं कृपया करके मुझे अपना बहुमूल्य समय का कुछ देने की कृपा करें आपका जीवन भर आभारी रहूंगा
awesome poet
कविता के क्षेत्र में भारत के उज्ज्वल भविष्य के प्रतीक है, श्री स्वयं श्रीवास्तव जी