Yusuf Bharadwaj
- Chirag Jain
- Mar, 03, 1942
- Prominent poets of India
- No Comments
जन्म: 03 मार्च 1942
वर्तमान निवास: New Delhi
श्री यूसुफ़ भारद्वाज हरियाणवी हास्य के एक शिखर पुरुष के रूप में विश्वभर में ख्यातिप्राप्त हैं। सहज हरियाणवी जीवनशैली में व्याप्त हाज़िरजवाबी का प्रयोग करते हुए श्री यूसुफ़ भारद्वाज ने अपनी प्रस्तुति में ऐसा चुटीला हास्यबोध सम्मिलित किया है जिसके दम पर श्रोताओं का लोटपोट हो जाना लगभग तय हो जाता है। श्री यूसुफ़ भारद्वाज मूल रूप से एक हास्य कलाकार ही हैं। यही कारण है कि समाज में प्रसारित होती किसी भी विद्रूपता पर कुपित होने की बजाय वे उसे अपने कटाक्ष का निशाना बनाने पर अधिक यकीन रखते हैं।
This post is visited : 424