आज न रो मेरे मन मेरे!
- Chirag Jain
- Nov, 10, 2021
- Balveer Singh Rang
- No Comments
आज न रो मेरे मन मेरे! कीमत क्या तेरे रोने की? रोकर अपनापन खोने की, पल-पल पर विह्वल हाने की, माप सकेगा कौन जगत में रोदन के क्षण तेरे? तब जग तुझ पर मान करेगा, तब तेरा गुणगान करेगा; तब तेरी पहिचान करेगा, जिस दिन सुख-दुख होंगे, तेरे अनुशासन के चेरे ! आज विवश मेरा चंचल मन, आज विवश मेरा जर्जर-तन; आज विवश है सारा जीवन; इतनी परवश्ताओं में भी विवश न गायन मेरे ! -बलवीर सिंह ‘रंग’
This post is visited : 337