क्या दिखा गया गत वर्ष
- Chirag Jain
- Jan, 15, 2022
- Madhavi Mishra
- No Comments
क्या क्या दिखा गया गत वर्ष कितना रुला गया गत वर्ष क्या बीमारी नहीं पता पर कोरोना था नाम उसका जिसने कहर मचा रक्खा था धधक रहा तिनका तिनका क्या कुछ जला गया गत वर्ष कितना रुला गया गत वर्ष रिश्ते नाते संबंधों का कोई मतलब नहीं रहा परंपरा सबके धर्मों का बनकर गंदा नीर बहा जल थल नभ के प्राण वायु को कितना घटा गया गत वर्ष कितना रुला गया गत वर्ष क्या कुछ दिखा गया गत वर्ष अहंकार ने हद ही कर दी निर्मम आग विश्व में बरसी उड़ी धज्जियां मानव तन की विधि विधान को मोड़ तोड़ कर अभिलाषा की बंजर धरती सब कुछ तोड़ गया गत वर्ष कितना रुला गया गत वर्ष क्या कुछ दिखा गया गत वर्ष कोरे आश्वासन थे सारे बैठे रहे समय के मारे दीन हीन मानवता परवस किससे रोए किसे पुकारे सबको बता गया गत वर्ष क्या क्या दिखा गया गत वर्ष सब कुछ सिखा गया गत वर्ष कितना रुला गया गत वर्ष माधवी मिश्रा
This post is visited : 383