Charanjeet Charan

Charanjeet Charan

जन्म: 16 जून, Greater NOIDA

शिक्षा: स्नातकोत्तर (Hindi, राजनीति विज्ञान तथा इतिहास), LLB

व्यवसाय: शिक्षक

प्रकाशन:

  1. हसरतों के आइने (ग़ज़ल)
  2. सरगोशियाँ (ग़ज़ल)
  3. अनेक पत्र-पत्रिकाओं में निरन्तर प्रकाशित

प्रसारण:

  1. Doordarshan
  2. All India Radio
  3. Jain TV
  4. Jansandesh
  5. Dabang Channel

विदेश यात्रा: United Kingdom

विशेष:

  1. N Chandra की फिल्म Yeh Mera India में काव्य लेखन।
  2. Sanjay Lila Bhansali की फिल्म My Friend Pinto में गीत लेखन।

वर्तमान निवास : Greater NOIDA

अपनी बेहतरीन लेखनी तथा प्रवाहमयी प्रस्तुति से श्रोताओं में रोमांच उत्पन्न करने वाले चरणजीत चरण सांस्कृतिक चेतना तथा राष्ट्रबोध की कविताओं के धनी हैं। उनके गीतों में मनुष्यता के उन मनोभावों का चित्रण मिलता है, जिन्हें अभिव्यक्त करने में बड़े-बड़े कवि चूक गये हैं। Hindi Kavi Sammelan के भविष्य का चेहरा जिन चंद रचनाकारों से मिलकर तैयार होता है, उनमें से चरणजीत एक अहम् नाम है। देश की राजधानी Delhi से सटे NOIDA के छोटे से गाँव रन्हेरा में जन्मे चरणजीत Hindi तथा राजनीति शास्त्र विषयों में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने LLB की पढ़ाई भी की। वर्ष 2009 में एन चन्द्रा द्वारा निर्मित फिल्म ‘ये मेरा इंडिया’ और 2011 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘माई फ्रैंड पिंटो’ में भी चरण ने गीत लिखे हैं। वर्तमान में चरणजीत Uttar Pradesh सरकार में अध्यापन कार्य से जुड़े हैं। चरणजीत ‘चरण’ Ghazal और छंदबद्ध कविता के ऐसे माहिर हस्ताक्षर हैं, जिन्हें सुनना स्वयं में एक अनोखा अहसास है। जब वे मंच पर छंद पढ़ रहे होते हैं तो प्रवाह का एक ऐसा समा बंधता है कि पूरे वातावरण में घनाक्षरी गूंजने लगता है। उनकी Poetry में वर्तमान परिप्रेक्ष्य की विडंबनाओं पर तीखा कटाक्ष तो है ही, साथ ही साथ सांस्कृतिक अवमूल्यन के प्रति एक गहरी चिंता भी है। वे सशक्त रूप में अपने गीतों के माध्यम से रूढ़ियों पर प्रहार भी करना जानते हैं और शालीनता के साथ गंभीर मुद्दों पर प्रश्न भी उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *