लव जेहाद
- Chirag Jain
- Oct, 10, 2021
- Rasbihari Gaur
- No Comments
यह समय प्रेम के लिए कठिन समय है बाग, बगीचे, तितली, भँवरे, पराग फेसबुक वॉल की इमोजी सरीखे प्रेम का आभासी संसार गढ़ रहे हैं उम्र की दहजीज वाले सपनें डरे-डरे मासूम बच्चों से भीड़ भरे मेले में खो गए हैं चेहरों पर लिपटे स्कार्फ के बीच से चमकती दो आँखें सैकड़ो दूसरी आँखों के लिए चुभन बुन रही हैं लव-जिहाद का शब्द-विन्यास प्रेम के अर्थ पाप बता रहा है फिर भी चट्टानों पर घास उग रही है कांटों के बीच गुलाब खिल रहा है यह गुलाबों के प्रेम विद्रोह का समय है यह लव के लिए जिहाद का समय है यह प्रेम के लिए सबसे कठिन समय है - रासबिहारी गौड़
This post is visited : 460