प्रणय गीत
- Chirag Jain
- Feb, 06, 2022
- e-patrika, Swayam Srivastava
- No Comments
रात कल कंगन खनकने की वजह से
नव-वधू नज़रें बचाकर चल रही थी
कोयले का आँच से परिचय हुआ था
देह सारी तमतमाकर जल रही थी
देह पर लिक्खी हुई थी छेड़ख़ानी और शरारत
और उलझे केश चुगली कर रहे थे मौन होकर
भाल से भटकी हुई बिन्दी गवाही दे रही थी
मूक सहमति दी पलक ने लाज के परदे गिराकर
इक झिझक ने लांघ ली दहलीज कल से
आँख में फिर आस मीठी पल रही थी
मौन, बिल्कुल मौन हो चुपचाप सिरहाने खड़ा था
शब्द बनकर आरती स्वर कान में रस घोलते थे
वह अधर ऐसे सटे दूजे अधर से क्या बतायें
जो अधर इक-दूसरे से अब तलक ना बोलते थे
रात की रंगत गुलाबी हो गई कल
चांदनी सिन्दूर-सा कुछ मल रही थी
तार वीणा के छुए पहली दफ़ा जैसे किसी ने
कसमसाहट की उसी धुन पर सवेरे झूमती है
और पसरा है सुक़ूं चेहरे पे उसके बेतहाशा
जीत जैसे जीतकर भी हार का मुख चूमती है
ज़िन्दगी की सेज में करवट नयी थी
अग्नि सारी बर्फ़ होकर गल रही थी
- Go Back to »
- e-patrika »