गुड की डली है मां
- Chirag Jain
- Oct, 07, 2021
- Anju Jain
- No Comments
मेरे तन मन की मिट्टी में प्राण बनकर घुली है मां नमक जैसी जरूरी और कभी गुड की डली है मां कई शाखें अकेली जड़ ध्यान सबका दुआ सबको कभी नींदों को लोरी है कभी कड़वी दवा लब को अन्धेरे रास्तों पर रोशनी की इक गली है मां नमक जैसी जरूरी और कभी गुड की डली है मां नहीं बहने दिया मां ने कभी आखों अन्जा काजल तपा मौसम तो अपनी आँख को ही कर लिया बादल लपट लू से बचाती जो हवा वो सन्दली है मां नमक जैसी जरूरी और कभी गुड की डली है मां श्रवण हो या न हो बेटा मगर मां है हमेशा मां नीड़ के हर इक पन्छी में बसी रहती है उसकी जां छोड़ जबसे गये अपने छाँव में भी जली है मां नमक जैसी जरूरी और कभी गुड की डली है मां समय रीते मगर रीते नहीं आशीष की गगरी सदा करती रहे छाया भरी ये प्रीत की बदरी कई जन्मो के पुण्यो से फली गंगाजली है मां। नमक जैसी ज़रूरी और कभी गुड की डली है मां -अंजू जैन
- Go Back to »
- Anju Jain »
This post is visited : 377