प्यार की बात
- Chirag Jain
- Feb, 05, 2022
- Chandan rai, e-patrika
- No Comments
बस लुटाता रहा हूँ लिया कुछ नहीं
आप कहते हैं मैंने किया कुछ नहीं
प्यार की बात होने से क्या फ़ायदा
अब मुलाक़ात होने से क्या फ़ायदा
सूखकर जब धरा आज बंजर हुई
तब ये बरसात होने से क्या फ़ायदा
कैसे मानूँ कि सब कुछ है संसार में
मैंने ढूंढा बहुत, पर मिला कुछ नहीं
बस लुटाता रहा हूँ लिया कुछ नहीं
मेरे हक़ में नहीं, फ़ैसला है तो क्या
एक मुझको सभी ने छला है तो क्या
अब तो चुपचाप ही सिर्फ़ रहता हूँ मैं
आप से भी यही बात कहता हूँ मैं
हाले-दिल भी बताना नहीं ठीक है
कोई पूछे तो कह दो- हुआ कुछ नहीं
बस लुटाता रहा हूँ लिया कुछ नहीं
रूप है इस सिरे, प्रेम है उस सिरे
कोई सपनों की गलियों में कब तक फिरे
मन के आकाश में दुःख के बादल घिरे
सिर्फ़ काग़ज़ पे दो बून्द आँसू गिरे
प्रेम करता है वो तो समझ जायेगा
मैंने ख़त में तो वैसे लिखा कुछ नहीं
बस लुटाता रहा हूँ लिया कुछ नहीं
बद्दुआ का असर लग रहा है मुझे
कितना मुश्किल सफ़र लग रहा है मुझे
सब अन्धेरे में मुझको गये छोड़कर
किससे बोलूँ कि डर लग रहा है मुझे
थक गया इस कदर नींद कब लग गयी
मैं कहाँ सो गया ये पता कुछ नहीं
बस लुटाता रहा हूँ लिया कुछ नहीं
Archives:
- ► 2024 (3)
- ► 2023 (47)
- ► 2022 (510)
- ► 2021 (297)
- ► 2020 (14)
- ► 2019 (254)
- ► 2018 (8)
- ► 2017 (138)
- ► 2016 (14)
- ► 2015 (1)
- ► 2014 (5)
- ► 2012 (1)
- ► 2000 (8)
- ► 1999 (1)
- ► 1997 (1)
- ► 1995 (1)
- ► 1993 (1)
- ► 1992 (2)
- ► 1991 (2)
- ► 1990 (2)
- ► 1989 (2)
- ► 1987 (1)
- ► 1985 (2)
- ► 1984 (3)
- ► 1983 (2)
- ► 1982 (3)
- ► 1981 (4)
- ► 1980 (1)
- ► 1979 (2)
- ► 1978 (3)
- ► 1977 (3)
- ► 1976 (5)
- ► 1975 (3)
- ► 1974 (2)
- ► 1973 (1)
- ► 1972 (3)
- ► 1971 (5)
- ► 1969 (1)
- ► 1968 (4)
- ► 1967 (2)
- ► 1966 (3)
- ► 1965 (2)
- ► 1964 (5)
- ► 1963 (2)
- ► 1962 (3)
- ► 1961 (1)
- ► 1960 (1)
- ► 1959 (4)
- ► 1958 (1)
- ► 1955 (1)
- ► 1954 (2)
- ► 1953 (1)
- ► 1951 (2)
- ► 1950 (4)
- ► 1949 (1)
- ► 1947 (1)
- ► 1945 (2)
- ► 1942 (2)
- ► 1940 (1)
- ► 1939 (1)
- ► 1934 (1)
- ► 1932 (1)
- ► 207 (1)