वन्देमातरम्
- Chirag Jain
- Nov, 02, 2021
- Urmilesh Shankhdhar
- No Comments
उत्तर से ले के दक्षिणी लकीर तक पुरवा से ले के पश्चिमी समीर तक सागरों से ले के नदियों के नीर तक पर्वतों से ले के घाटियों के तीर तक आत्मा से ले के नश्वर शरीर तक कन्या कुमारी से ले के कश्मीर तक चाहे जिन्दा रहें चाहें मर जाएं हम गायेंगे, गायेंगे हम वन्देमातरम् सुजलाम् सुफलाम् वन्देमातरम् मलयज शीतलाम् वन्देमातरम् गाओ शस्य-श्यामलाम् वन्देमातरम् सुखदाम्-वरदाम् वन्देमातरम् वन्देमातरम् एक ऐसा मंत्र है जिसे गाके भारत हुआ स्वतंत्र है शहीदों की प्रेरणा का ये है उद्गम गायेंगे, गायेंगे हम वन्देमातरम् वन्देमातरम यानि मातृ-वन्दना मातृ-वन्दना हमारा धर्म है घना भारत अखण्ड की यही है चेतना राष्ट्र के सपूतों की यही है चेतना वन्देमातरम् का जो गायक नहीं वो यहाँ पे रहने के लायक नहीं उसे नष्ट करने की खाकर कसम गायेंगे, गायेंगे हम वन्देमातरम् ‘व’ से वन्देमातरम् वरदाता है ‘न्’ से न्याय प्रियता को उद्गाता है ‘द’ से देश को स्वतंत्रता दिलाता है ‘मा’ से मातृभूमि भारत का त्राता है ‘त’ से तन को ये सावधानी देता है ‘र’ से रक्त हमें स्वाभिमानी देता है ‘म’ से मन को देता स्वदेशी सरगम गायेंगे, गायेंगे हम वन्देमातरम् वन्देमातरम् एक राष्ट्रगीत है बंकिम की लेखनी द्वारा प्रणीत है वन्देमातरम् आजादी की जीत है आयतों औ’ मंत्रों से ज्यादा पुनीत है यह न किसी गोरे का स्वागतगान है दास्ता के तम का ये दिनमान है धन्य-धन्य इसे लिखने वाली कलम गायेंगे, गायेंगे हम वन्देमातरम् राष्ट्र भक्ति की प्रभा भरी है जिसमें हमारी प्रकृति सचहरी है जिसमें हर एक ऋतु सँवरी है जिसमें संस्कृति हमारी बिखरी है जिसमें उस गीत के बोलों को बोलते हुए सारे प्रतिबन्ध अब खोलते हुए गूँज इसकी न कभी होने देंगे कम गायेंगे-गायेंगे हम वन्देमातरम् जिस गीत में बसी हमारी आस्था जिस गीत में भरी स्वदेश की कथा जिस गीत में छिपी शहीदों की व्यथा उस गीत को लें हम कैसे अन्यथा वह गीत जो है हमें प्राण से बड़ा कीर्तन, भजन और अजान से बड़ा उस गीत की छेड़ते हुए सरगम गायेंगे, गायेंगे हम वन्देमातरम् ~डा.उर्मिलेश शंखधर
This post is visited : 402