विचारधारा और विचार

विचारधारा और विचार

विचारधारा कहती है -
"मैं क्षत्रिय हूँ
मैं ब्राह्मण हूँ
मैं वैश्य हूँ
मैं शूद्र हूँ!"
पर विचार कहता है - "मैं हिन्दू हूँ।"

विचारधारा कहती है -
"मैं हिन्दू हूँ
मैं मुस्लिम हूँ
मैं सिख हूँ
मैं ईसाई हूँ।"
पर विचार कहता है - "मैं भारतीय हूँ।"

विचारधारा कहती है -
"मैं भारतीय हूँ
मैं अमरीकी हूँ
मैं ब्रिटिश हूँ
मैं चीनी हूँ।"
पर विचार कहता है - "मैं इंसान हूँ।"

-सुरेन्द्र शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *