दीपावली
- Chirag Jain
- Nov, 09, 2021
- Rasbihari Gaur
- No Comments
खेतों में पकी फसल लहलहाती थी कुम्हार के चाक पर नाचती मिट्टी मुस्काती थी चूने की सफेदी से दीवारों की सीलन मिट जाती थी गोबर की गंध से आँगन महकता था गुड़ का सा मिठास जुबानों से टपकता था आस्थाओं के ईश्वर का सामूहिक पूजन था दीपावली का मतलब यही सब था अब कुछ और है "था" से "है" के रास्ते में बिछ गई हैं सड़कें, इमारतें ,रोशनी, शोर लक्ष्मी को दास बनाने की समुंदरी चाह और पटाखें प्रदूषण का वाहक बन गए हैं -रास बिहारी गौड़
This post is visited : 416