करवा चौथ
- Chirag Jain
- Nov, 08, 2021
- Ajatshatru
- No Comments
चान्द का छूटा पसीना डर गया है आज मेरा चान्द भी छत पर गया है इक सुहागिन की हुई सौभाग्य से जब मुँहदिखायी प्यास सातों जन्म की गंगाजली में जा समायी मन के मंगलसूत्र में शुभ पर्व ये शोभित हुआ जब मांग का सिंदूर भी अभिमान से गर्वित हुआ तब सप्तपद से लाल जोड़े की गमक आंगन सुवासित सुर्ख मेहँदी की हथेली से हुआ है प्राण पोषित पाँव का बिछुआ नज़र में तर गया है आज मेरा चान्द भी छत पर गया है इस जगत् में प्रेम का अधिकार ही सर्वस्व सुख है वो अभागा है कि जिसके द्वार ये पंछी विमुख है प्रेम की नाज़ुक लहर कम्पन जगा जाती हृदय में झील-सी गहराई आँखों की नज़र आती हृदय में प्रेम में कच्चे अधूरे स्वप्न जब शृंगार करते तब कलेजा पत्थरों का तैरता तट पार करते लो अन्धेरा छटपटाकर मर गया है आज मेरा चान्द भी छत पर गया है नेह ने सन्देश भेजा बाँह भर पाया निमन्त्रण धूप शर्मीली हुई है छाँह भर पाया निमन्त्रण रूप की अभिसारिका गलहार बनकर आ गयी है इक नवेली रूपसी संसार बनकर आ गयी है बालकर दीपक ये छलनी में उजाला भर रही है हो अमर सौभाग्य मेरा प्रार्थना ये कर रही है चान्द करवाचौथ का भीतर गया है आज मेरा चान्द भी छत पर गया है - अजातशत्रु
- Go Back to »
- Ajatshatru »
This post is visited : 452